पोषण आहार प्लांट मामले की गूँज भोपाल विधानसभा में गूंजेगी
शिवपुरी में मामला तूल पकड़ा जा रहा है पोषण आहार साइयंत्र के खिलाफ धरने पर बैठी थी महिलाओं को आज तक न्याय नहीं मिला है आपको बता दें वह भ्रष्टाचार लिप्त युक्ति शर्मा पर आरोप लागए थे महिलाओं ने उसके बाद एसडीएम शिवपुरी ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर भी करवा दी थी लेकिन महिलाओं को न्याय आजतक नहीं मिला क्षेत्रिय सांसद सिंधिया को भी शिकायत की गई थी फिर भी निराशा हाथ लगी
मामले ने तूल जब पकड़ा जब विधायक देवेंद्र जैन ने प्रेसवार्ता में फिर पोषण आहार प्लॉट पर आरोप लागए और एसडीएम को भृष्ट बताया अब इसकी गूँज विधानसभा में गूंजेगी हो सकता है भ्रष्ट लोगों पर जाँच कर एफआईआर हो जाए...
अभी महिला दर दर भटक रही हैं न्याय के लिए बताया जाता है बेरोजगार महिलाएं आजतक भटक रहीं झूठी एफआईआर को लेकर और न्याय की गुहार लगा रहीं हैं।।
एक टिप्पणी भेजें