केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बयान के बाद शिवपुरी पहुँचे दंपति न्याय की जागी नई किरन
शिवपुरी खबर शिवपुरी से है जहाँ भू माफिया जमीनों और मकानों पर कब्जा करतें तो नज़र आते हैं लेकिन उन कार्यवाही नहीं होती है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ पानीपत हरियाणा से आये एक दंपति ने आरोप लगाय है अनिल शर्मा किसी व्यक्ति को उन्होंने माकन किराए पर दिया था जो उनकी पत्नी के नाम हैं...
राजेन्द्र सक्सेना का आरोप है अनिल शर्मा ने वह मकान का फर्जी दस्तावेज तैयार करके एग्रीमेंट उनके नाम खुद कर लिया है और 10 लाख एग्रीमेंट दर्शा भी दिए...
यहाँ एक और चोकाने वाला मामला सामने आया है बिजली विभाग वालों ने किराएदार के नाम पर बिनली कनेक्शन दे दिया है जबकि यह बेध नहीं हैं अब राजेन्द्र सक्सेना और उनकी पत्नी कभी कोर्ट के चक्कर लगाते हैं तो कभी कोतवाली के राजेन्द्र सक्सेना और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री सिंधिया के बयान के बाद खुलकर इस मामले में आए हैं और वह गुहार भी लगा रहें हैं मामले की जाँच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए जबकि केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कहना हैं अब भू माफियाओं को बक्सा नहीं जायेगा।।
एक टिप्पणी भेजें