News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भाजपा ग्रामीण मण्डल की कार्यकारिणी घोषणा, वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में संगठन को मिली नई दिशा

भाजपा ग्रामीण मण्डल की कार्यकारिणी घोषणा, वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में संगठन को मिली नई दिशा

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिला शिवपुरी के जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव की सहमति से शिवपुरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत द्वारा मण्डल के पदाधिकारियों की नई कार्यकारिणी की घोषणा 14 मई 2025 को की गई। इस घोषणा से ग्रामीण संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
वीरेंद्र रावत, जो कि शिवपुरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हैं, ने संतुलित और अनुभवी कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर यह स्पष्ट संकेत दिया है कि पार्टी आगामी समय में बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करने के लिए तत्पर है। उन्होंने खुद को सह प्रचार मंत्री की भूमिका में भी रखा है, जिससे उनके सक्रिय नेतृत्व और समर्पण का परिचय मिलता है।
घोषित कार्यकारिणी में प्रमोद रावत,ऊषा नेपाल राठौर, बंटी रावत, हक्के धाकड़, रंजीत सिंह थादी और गंगाराम रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया है। महामंत्री के रूप में मुलायम यादव और अत्यदीप मौर्य को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मंत्री पद पर रजनीश अतर सिंह जाटव, शांति मोहर परिहार, मुन्नी निरपत यादव, यशवंत रावत, उपेंद्र शर्मा और कैलाश कुशवाह को नियुक्त किया गया है।
कोषाध्यक्ष के रूप में आशा लक्षमण रावत तथा सह-कोषाध्यक्ष के रूप में परमलाल रावत को स्थान मिला है। कार्यालय मंत्री विकास रावत और सह कार्यालय मंत्री पंजाब यादव, जबकि सह-कार्यकारिणी मंत्री बने हैं।
मीडिया और डिजिटल रणनीति को सशक्त बनाने हेतु पंकज रावत को मीडिया प्रभारी और रामवरण यादव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया प्रभारी उदय रावत, आई.टी.सेल प्रभारी इमरत प्रजापति, सह-प्रभारी कुबेर यादव और अन्नू तोमर बनाए गए हैं। वहीं प्रचार मंत्री के रूप में धनीराम रावत और सह प्रचार मंत्री के रूप में धनीराम रावत को जिम्मेदारी सौंप गई है। इस नई कार्यकारिणी के गठन से पार्टी के जमीनी संगठन को मजबूती मिलेगी और वीरेंद्र रावत के नेतृत्व में ग्रामीण मण्डल में भाजपा नई ऊंचाइयों को छुएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें