शिवपुरी: अवैध खनन पर शिकंजा, छह वाहन जब्त, चालकों पर केस दर्ज
शिवपुरी जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल छह वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें रेत और पत्थर भरे हुए थे।
बदरवास क्षेत्र में राजस्व विभाग ने बारई रोड पर दो ट्रैक्टर पकड़े। जांच में पता चला कि दोनों ट्रैक्टर रॉयल्टी दस्तावेज के बिना खनिज ले जा रहे थे। ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। वहीं, माइनिंग विभाग ने करैरा तहसील में विशेष जांच अभियान चलाया और दिनारा गांव में चार ओवरलोड ट्रक पकड़े।
इन ट्रकों में पत्थर लदा था और दस्तावेज विदिशा जिले के थे, लेकिन परिवहन नियमों का उल्लंघन और ओवरलोडिंग पाई गई। सभी वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड का प्रस्ताव कलेक्टर न्यायालय में भेजा गया है।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि खनिज नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई अवैध खनन पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। विभागीय टीम ने आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।
एक टिप्पणी भेजें