कोलारस: खाद पाने की होड़ में मची अफरा-तफरी, रात से लाइन में लगे किसान
शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में बुधवार को खाद वितरण को लेकर भारी अव्यवस्था देखने को मिली। किसानों ने टोकन के लिए मंगलवार शाम से ही लाइन लगाना शुरू कर दिया था। कुछ लोगों ने तो पत्थर रखकर लाइन में अपनी जगह तक बना ली। सुबह होते-होते लाइन इतनी लंबी हो गई कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए। देहरदा सड़क के राजाराम रघुवंशी शाम 6 बजे से लाइन में थे, लेकिन दोपहर तक उन्हें टोकन नहीं मिल सका। वहीं, कई किसान भूखे-प्यासे खड़े रहे। पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव रहा।
एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि डीएपी, एनपीके, यूरिया और नैनो डीएपी की कोई कमी नहीं है। किसानों को भीड़ से राहत देने के लिए टोकन वितरण तहसील कार्यालय से और खाद का वितरण अनाज मंडी से किया जा रहा है। बुधवार को 400 से अधिक टोकन बांटे गए।
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए किसान इस बार पहले से ही खाद जुटाने में लगे हैं। प्रशासन के मुताबिक, जल्द ही एक स्थायी समाधान निकालने की योजना है, ताकि भविष्य में ऐसा संकट ना उत्पन्न हो।
एक टिप्पणी भेजें