15 साल से सरकारी कर्मचारी गरीबों के हक़ पर डाल है डाका
शिवपुरी के करैरा में रहने वाले रामसेवक परिहार जो की पीएचई विभाग में कार्यरत हैं 13 के निवासी हैं करीबी 15 सालों से गरीबी रेखा के राशनकार्ड पर राशन लेकर गरीबों का हक़ डकार रहा है,सूत्रों की मानें तो यह कारनामा स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है,अगर जाँच होकर कार्यवाही रामसेवक पर होती है तो रामसेवक की नोकरी सहित तो जायेगी ही साथ में जेल भी जायेंगे और जितना पैसा सरकार से लिया है बेतन के रूप में रिकवरी होगी और राशन का भी कवर होगा, पूर्व में कई लोगों पर ऐसी कार्यवाही हुई है जैसे की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा जेल जा चुके हैं,हरिबाबू जेल जा चुके हैं राशनकार्ड के मामले में खबर छपने के बाद देखते हैं कब तक सरकारी पैसे को फर्जी रूप से डकारने वाले रामसेवक पर कार्यवाही होती है,
लिखित शिकायत के बाद कोई कार्यवाही भी नहीं ।।


एक टिप्पणी भेजें