जमीनी विवाद में महिला के साथ मारपीट, अस्पताल में भी मिली धमकी
शिवपुरी। जमीन के विवाद ने महिला की ज़िंदगी में आतंक भर दिया है। कमलागंज क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि अस्पताल में भर्ती होने के दौरान भी उसे धमकाया गया।
पीड़िता ने बताया कि शनिवार को तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां भी एक महिला आरोपी पहुंची और उसे धमकाकर चली गई। इसके बाद रात में उसके घर पर तोड़फोड़ भी की गई।
महिला ने पुलिस में दोबारा शिकायत दर्ज कराई है और अब पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें