सोशल मीडिया की दोस्ती बनी मौत की वजह, युवक को जबरन पिलाया गया जहर!
शिवपुरी। एक सोशल मीडिया पर हुई पहचान का अंजाम जानलेवा साबित हुआ। रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमहू गांव निवासी एक ट्रक चालक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मौत से पहले दिए गए बयान में युवक ने आरोप लगाया कि एक महिला और उसके साथियों ने उसे धोखे से बुलाकर जबरन ज़हरीला पदार्थ पिला दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की सोशल मीडिया पर एक युवती से बातचीत शुरू हुई थी, जो बाद में नजदीकी रिश्ते में बदल गई। कुछ समय साथ रहने के बाद जब युवक काम के सिलसिले में बाहर गया, तभी युवती की नजदीकियां किसी अन्य व्यक्ति से बढ़ गईं। वापस लौटने पर उसे बहाने से जगतपुर इलाके में बुलाया गया, जहां पहले से मौजूद लोगों ने उसके साथ मारपीट कर जहरीला पदार्थ पिलाया।
गंभीर हालत में युवक किसी तरह घर पहुंचा और परिवार को पूरी जानकारी दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी संदिग्ध फरार बताए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें