जननी एक्सप्रेस में उगाही का वीडियो वायरल, ड्राइवर पर कार्रवाई की तैयारी
शिवपुरी। जननी एक्सप्रेस सेवा में एक बार फिर गड़बड़ी उजागर हुई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर ने प्रसूता से 800 रुपए वसूल कर उसे गैर-निर्धारित ब्लॉक की एंबुलेंस से घर पहुंचाया।
बताया गया है कि राजगढ़ निवासी महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद एंबुलेंस नहीं मिली। मजबूरी में उसने दूसरे ब्लॉक की गाड़ी से संपर्क किया, जहां चालक ने पैसे लिए और महिला को घर छोड़ा। वीडियो के वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।
इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एंबुलेंस मूवमेंट की जानकारी भोपाल कंट्रोल रूम तक को नहीं दी गई थी।
एक टिप्पणी भेजें