अवैध नशा कारोबार का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार
शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है। दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 3 किलो से अधिक गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी-शिवपुरी मार्ग पर दो युवक मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया और उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें