News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कोलारस में पूर्व जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, समाज ने जताया आक्रोश

कोलारस में पूर्व जनप्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, समाज ने जताया आक्रोश

कोलारस क्षेत्र के सेसई सड़क गांव में बीते दिनों पूर्व जनप्रतिनिधि पहलवान सिंह रावत पर फायरिंग की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बताया गया है कि गांव के ही एक युवक ने लाइसेंसी हथियार से उन पर गोली चलाई, जो संयोगवश चूक गई। घटना के विरोध में रावत समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

समुदाय के लोगों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं बरत रही। न तो आरोपी को हिरासत में लिया गया और न ही उसका हथियार जब्त किया गया। स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ता यशपाल रावत ने बताया कि 10 दिन में यह दूसरी घटना है, जिससे आमजन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

ज्ञापन में आरोपी पर हत्या प्रयास का मामला दर्ज करने, हथियार जब्त करने और सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें