पूर्व कर्मचारी ने बदले की भावना में प्लांट से लाखों की चोरी की, गिरफ्तार
शिवपुरी (देहात थाना)। गौरिस वायो एनर्जी भूसा प्लांट से नौकरी से निकाले गए कर्मचारी नीरज विश्वकर्मा ने 5-6 मई की रात प्लांट के मुनीम के कमरे का ताला तोड़कर 2.50 लाख नकद और 1 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नीरज पूर्व कर्मचारी था और निकालने की रंजिश में चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी, जेवर, बाइक और चोरी में उपयोग किए गए औजार बरामद कर लिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें