नशे में धुत चालक की टवेरा कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने बचाई जान
शिवपुरी (बदरवास)। बिजरौनी रोड पर बुधवार दोपहर एक टवेरा कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक नशे की हालत में था। ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक जांच में पता चला कि चालक गुना जिले का निवासी है और एक ट्रेवल्स कंपनी से जुड़ा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
एक टिप्पणी भेजें