शिवपुरी अस्पताल कांड: महिला नर्स से छेड़छाड़ के आरोपी 9 महीने बाद गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के खोड़ शासकीय अस्पताल में महिला नर्स से छेड़छाड़, मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में नौ महीने से फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को निरीक्षक मनोज राजपूत और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुम गोयल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
घटना 10 मई 2024 की है, जब पीड़िता ने भौंती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी भानू प्रताप जाटव (महोबा टपरियन), गौरव जाटव और चंदन सिंह जाटव (दोनों देवरीखुर्द निवासी) ने अस्पताल में घुसकर तोड़फोड़ की, नर्स से छेड़छाड़ और मारपीट की, साथ ही सरकारी कार्य में रुकावट भी डाली।
शुरुआत में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 132, 74, 324(3), 296, 351(3), और 3(5) के तहत केस दर्ज हुआ। बाद में मेडिकल जांच और एक्स-रे रिपोर्ट के आधार पर धाराएं 121(1) और 121(2) भी जोड़ी गईं।
गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि तीनों आरोपी देवरीखुर्द तिराहे के पास देखे गए हैं। इस पर एसडीओपी के निर्देशन में एक टीम ने वहां दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी से मामले की जांच अब तेज़ी से आगे बढ़ेगी।
एक टिप्पणी भेजें