एनएच-46 पर बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
शिवपुरी (कोलारस)। मंगलवार शाम हिंदुस्तान होटल के पास एनएच-46 पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 26 वर्षीय औतार सिंह की मौत हो गई। औतार सिंह शंकरपुर से मोहराई जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। गंभीर रूप से घायल औतार को कोलारस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें