शादी समारोह जाते समय महिला से मंगलसूत्र लूटा, गिरने से घायल
शिवपुरी (भौती)। ग्राम सिलानगर निवासी राजू लोधी की पत्नी रूपवती के गले से नयागांव सहराना के पास मंगलवार रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने मंगलसूत्र छीन लिया। छीना-झपटी में रूपवती बाइक से गिर पड़ी, जिससे उसे सिर और हाथ में चोटें आईं। परिजन घायल को तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। भौती थाना पुलिस ने राजू लोधी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें