एनएच-46 पर पशु वाहन रेलिंग से टकराया, सैकड़ों जानवर गिरे, चालक फरार
शिवपुरी। सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक पशु से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर खूबत बाबा मंदिर के सामने एनएच-46 की रेलिंग से टकरा गया। ट्रक में 165 बकरियां-बकरे और 60 भेड़ें लदी थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई जानवर सड़क पर गिर गए और कुछ को चोटें आईं। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सतनवाड़ा पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर ट्रक को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें