शिवपुरी के वार्ड क्रमांक.38 को नगरपालिका ने बनाया नर्क हालात खराब
शिवपुरी वार्ड 38 को नगरपालिका के जिम्मेदारों ने बनाया नर्क छत्री तक बहती है गन्दगी पूर्व जिलाध्यक्ष भी जे पी मां, राजू बाथम के लिखने और बोलने के बाद भी कोई कार्य बाही नहीं कि वार्ड बासी तक हार कर बैठे राम भरोसे बच्चे बूढ़े अपने घरों मैं रहते हैं क़ैद श्री मंत महाराज माधौराव सिंधिया महा विधालय की सटी कालौनी शान्ती नगर है जिसकी बदबू से शान्ति नगर के साथ प्रियदर्शनी नगर ,मोहनी सागर कालौनी पटैल नगर और जिममै ३० हजार जनता परेशान रहती है पर कोई सुनने और देखने बाला ने ही है खूब जनता ने ही एम हैल्पर लाईन लगाई और भी जितने जतन होते हैं सब किये नगरपालिका अध्यक्ष से भी मा,राजू बाथम जी के निबास पर c m o और सभी सिर थे तब निबेदन किया पर किसी के कान पर जूं नहीं रैगी अब कल सभी श्री मंत को दिखायेंगे नगरपालिका के जिम्मेदारों के कारनामे

एक टिप्पणी भेजें