जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश ने एसपी को पत्रकार पर हुए हमले को लेेकर सोंपा का ज्ञापन: हाथों से काली पट्टी बांधकर बिरोध
शिवपुरी। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ मध्य प्रदेश संघ ने शनिवार पत्रकार पर हुए हमले के बिरोध में शिवपुरी एसपी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है। बता दें की पोहरी में पत्रकार देवी सिंह जादौन पर बीते रोज समुदाय बिशेष के लोगो ने हमला कर दिया था। इस दौरान पत्रकारों ने अपने हाथो से काली पट्टी बांधकर बिरोध प्रदर्शन किया।
ज्ञापन में उल्लेख है की पोहरी में तलवार कांड के आरोपी छम्मो खान, जावेद खान, जमील खान, बंटी खान, शाहबाज खान, आमिर खान, आदिल खान एवं अन्य आरोपियों द्वारा दो युवकों पर तलवार से हमला किया था। इसके बाद पत्रकार ने उस खबर का प्रकाशन किया। जिसके बाद जेल से जमानत पर रिहा होकर आए तलवार कांड के आरोपियों ने पत्रकार पर ऑफिस जाते समय हमला कर दिया, इसके बाद उसे शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ज्ञापन में मांग है की मामले की निष्पक्ष और तेज जांच हो, पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएं, पीड़ित पत्रकार को बेहतर चिकित्सा सुविधा और आर्थिक सहायता दी जाए, मुख्य हमलावरों की सीडीआर की जांच कर उनके कनेक्शन खांगले जाएं, छम्मो एवं जावेद खान द्वारा पोहरी में मादक पदार्थ स्मैक, शराब जैसे काले कारोबार भी किया जा रहे है उनके खिलाफ रासूका की कार्रवाई की जाए, आरोपियों के अवैध कब्जों को नस्तनाबुद कर समाज में ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई की जाए, प्रदेश में लंबे समय से चल रहे पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग पर विचार कर पत्रकार सुरक्षा एक्ट लागू किया जाए।
इस दौरान संजय बेचैन, अशोक अग्रवाल, अजय कुशवाहा, विपिन शुक्ला, अन्नू श्रीधर, जयपाल जाट, लक्ष्मण सिंह रावत, ध्रव शर्मा, केके शर्मा, पूनम पुरोहित, नेपाल सिंह बघेल, देवेन्द्र समाधिया, कपिल मिश्रा, मोंटू तोमर, मनिका शर्मा, सुरेंद्र रावत, माखन धाकड़ बैराड़, प्रिंस प्रजापति,धर्मेंद्र जाटव, अखिलेश वर्मा, शेखर यादव, भानू यादव, दीपेंद्र पाल, राजा बाबू बाथम,छोटू यशपाल खन्ना, बंटी धाकड़ नाशिर खान, विकास दंडोतिया, जसमन मौर्य, चाँद खां, शाकिर खा, मामू आदि सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें