News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ग्राम गढोईया में जन समस्या निवारण शिविर आयोजितजन मन चौपाल का भी हुआ आयोजन

ग्राम गढोईया में जन समस्या निवारण शिविर आयोजितजन मन चौपाल का भी हुआ आयोजन


ग्राम गढोईया में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित
जन मन चौपाल का भी हुआ आयोजन

शिवपुरी, 21 सितंबर 2025/  शासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से रविवार को शिवपुरी ज़िले की जनपद पंचायत पिछोर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढोईया के चरखा मोहल्ला में विशेष जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पिछोर एसडीएम ममता शाक्य और जनपद सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया एवं तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर मौजूद रहे और ग्रामीणों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना।
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क और आवास के साथ-साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं से जुड़ी समस्याएं सामने रखीं। कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। वहीं जिन मामलों का तुरंत निपटारा संभव नहीं था, उनके लिए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि तय समयसीमा में निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
यह शिविर मध्य प्रदेश सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को सुनते और हल करने का प्रयास करते हैं। गढोईया में आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, जन मन आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें उठीं। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुँचेगा।

गौशाला का निरीक्षण और जन मन चौपाल
शिविर के पश्चात अधिकारियों ने ग्राम की गौशाला का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा, ग्रामीण हितग्राहियों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से जन मन आवास चौपाल का भी आयोजन किया गया, जिसमें पात्र लोगों के चयन और प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें