थाना भौंती के सूचीबद्ध गुंडे और थाना अमोला के दो प्रकरणों में लगभग 5 महीने से फरार आरोपी महेन्द्र सिंह उर्फ बड़े राजा को करैरा पुलिस ने किया गिरफ्तार* आधा दर्जन से अधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज
शिवपुरी। करैरा थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी महेन्द्र सिंह उर्फ बड़े राजा पुत्र वीरेंद्र सिंह परमार निवासी ग्राम तिधारी थाना भौंती को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद करैरा थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।आरोपी पिछले पांच महीने से थाना अमोला के प्रकरण क्रमांक 76/25 धारा 303(2) वीएनएस 4(ए), 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम 1957 तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट में फरार चल रहा था। वह थाना भौंती का सूचीबद्ध गुंडा है और उस पर पिछोर व करैरा सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करैरा थाना पुलिस को यह बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महेन्द्र सिंह बीते 14 वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा और खुलेआम कानून को चुनौती देता रहा।
पूर्व में अमोला थाने के आम्र्स एक्ट एवं अवैध खनिज के मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट खंडपीठ ग्वालियर से निरस्त हो चुकी हैं
गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में राहत की भावना है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र की आपराधिक गतिविधियों पर नकेल लगेगी और फरार अपराधियों को स्पष्ट संदेश जाएगा कि कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है। अब पुलिस आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की बारीकी स जांच कर रही है।
आरोपी पर पूर्व में हत्या,एवं अबैध शराब तस्करी,अबैध उत्खनन, एवं आदतन अपराध के भी मुकदमे दर्ज हैं ।।

एक टिप्पणी भेजें