चैक पोस्ट पर कटर परेशान अशोक शर्मा दे रहें हैं समय पर करोड़ो का राजस्व
शिवपुरी आर टी ओ चेक पॉइंट शिवपुरी (सिकंदरा ) पर नियम अनुसार बने चालान के विरोध में ड्राइवर द्वारा आर टी ओ स्टाफ को डराने के उद्देश्य से फाँसी लगाने का नाटक किया, उसके द्वारा १००० रू के चालान बनने पर वापस चेक पॉइंट पर आकर हंगामा किया और भीड़ इकट्ठा करके फाँसी लगाने का वीडियो बनाने लगा जिससे उसके वाहन की जाँच और चालान करने से आर टी ओ स्टाफ दबाव में आ जाए । पुलिस व आर टी ओ ने समझा बुझा कर ड्राइवर को जाने दिया , प्रभारी द्वारा ड्राइवर के विरुद्ध आवेदन पुलिस थाने में दिया गया है । चूँकि आर टी ओ चेक पॉइंट पर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही हो रही है जिससे ग़लत तरीक़े से चलने वाले वाहन ख़ुद को बचाने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें