सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी की प्रभावी कार्रवाई से दलालों में मचा हड़कंप, 3 माह में 2 करोड़ का राजस्व प्राप्त
शिवपुरी जिले में दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुरी झांसी मार्ग
पर पड़ने वाले अंतराज्यीय सिकंदरा आरटीओ चेक पोस्ट के प्रभारी अधिकारी द्वारा की गई सख्त और प्रभावी कार्रवाई के कारण, दलालों में डर और घबराहट का माहौल है।या यूं कहें कि
चेक पोस्ट प्रभारी की प्रभावी कार्रवाई से दलालों में हड़कंप मच गया है। स्थिति यह है कि प्रभारी अधिकारी द्वारा की गई सख्त और प्रभावी कार्रवाई के कारण,दलाल झूठी और भ्रामक खबरें प्रकाशित कर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यहां आपको बता दें कि चेक पोस्ट पर आमतौर पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार की शिकायतें आती रहती हैं। जब आरटीओ चेक पोस्ट का प्रभारी अधिकारी सक्रिय रूप से इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करता है, तो दलाल, जो इन अवैध गतिविधियों से लाभ उठाते हैं, वे डरने लगते हैं और बौखला कर झूठी और भ्रामक खबरें प्रकाशित दबाव बनाने का प्रयास करते हैं।
3 महीने में 2 करोड़ का राजस्व प्राप्त
परिवहन चेक प्वाइंट शिवपुरी 1 के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि चेक प्वाइंट से मोटरयान नियमों और कर चोरी करने वाले वाहनों के परिवहन पर अंकुश लगाकर प्रभावी कार्यवाही करने से शासन को पिछले 3 महीने में लगभग 2 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। जिससे बौखला कर वाहनों को बिना जांच / बिना चलानी कार्यवाही या बिना टैक्स जमा किए वाहनों को छुड़वाने वाले दलाल भ्रामक खबरें फैला रहे हैं और झूठी शिकायत करते है प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक चेकिंग का विरोध करते है इसके बावजूद भी शासन हित में कार्यवाही जारी रहेगी।
जबसे अशोक शर्मा को प्रभार मिला है जबसे वहाँ लोकल दलालो ने हाथ खड़े कर दिए यहाँ तक कि बेरियर पर अब शन्ति की व्यवस्था है और मोटर व्हीकल्स एक्ट पर ही सामान्य नियम दे कार्यवाही की जाती है!
एक टिप्पणी भेजें