बैराड़ दुष्कर्म पर विधायक की चुप्पी क्यों.?स्थानीय बोले उनके समाज के है!
बैराड पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 269/2025 मे फरियादिया के साथ सामूहिक बलात्कार करने बाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
दिनांक 06.08.2025 को पीडिता ने थाना बैराड़ पर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 05.08.2025 को रात करीब 23.00 बजे आरोपीगण दीपू कुशवाह, अमन कुशवाह, छोटू कुशवाह निवासीगण भदेरा ने घर मे घुसकर जबरदस्ती गलत काम (सामूहिक बलात्कार) किया गया । जिस पर से अपराध क्रमांक 269/2025 धारा 64,70(1), 332 (बी), 351(3) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी पोहरी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन मे तत्काल टीम गठित कर अपराध की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी बैराड निरी रविशंकर कौशल द्वारा प्रकरण के तीनों आरोपीगण दीपक उर्फ दीपू कुशवाह पुत्र मोहनलाल कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्रमांक 04 भदैरा, अमन कुशवाह पुत्र रामकिशन कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड 04 भदेरा थाना बैराड तथा नाम छोटू कुशवाह पुत्र विजय कुशवाह उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 भदेरा थाना बैराड को 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि दशरथ सिंह राजपूत आर. 817 ज्ञानसिंह रावत, आर. 1101 चेतन राठौर, की विशेष भूमिका रही ।
वहीँ लोगों का कहना हैं विधायक हर एक बात पर आंदोलन और चक्काजाम करते हैं लेकिन दुष्कर्म के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं,कभी पुलिस पर इल्जाम तो कभी नेताओं को घेरते नज़र आते हैं!वही शुद्व जातिबाद झलकता नज़र आ रहा है!
एक टिप्पणी भेजें