नशे की गहरी खाई में गिरता युवा,कई परिवार बर्बाद!
नशे के जाल ने जखड़ लिया अधिकांस युवाओं को! तस्करों की द्वारा खोदी गई इस खाई को भर पाना अब मुश्किल सा हो गया है!आए दिन कोई ना कोई घटना घट रही है चाहे वो शराब के नशे में हो या स्मैक के नशे में हो लूट,चोरी दिन-दहाड़े मारपीट जैसे कई वीडियो सामने आए दिन देखने को मिल रहें हैं!लेकिन घटना के समय रोष और जोश होता है फिर उसके बाद माहौल को शांत कर दिया जाता है लेकिन उसकी वजह जानतें हुए भी हम उसकी जड़ों को खत्म करने में मजबूर हैं आखिर क्यों..?
विजय तिवारी जिला अध्यक्ष अभिभाषक संघ शिवपुरी,हमनें शहर के सामजसेवी एवं सीनियर वकील विजय तिवारी से उनकी प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने कहा की कार्यवाही तो ऊपर के स्तर से मजबूत हुई है! पुलिस अधीक्षक के स्तर से लगातार कार्यवाही देखने को मिली है ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है!लेकिन जो निचले स्तर के कर्मचारी हैं वो नशे के सौदागरों से मिले हैं उन्ही की मिलीभगत से ये सब चल रहा है!
विक्रम सिंह रावत राष्ट्रीय अध्यक्ष जानकी सेना संगठन,हमनें सामजसेवी एवं धार्मिक संगठन जानकी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष से नशे के खिलाफ उनकी राय ली तो उनका कहना हैं युवाओं धार्मिक स्थलों से जुड़े रहना चाहिए और उन्होंने का हमारा संदेश है जानकी सेना के विश्व शांति के साप्ताहिक सुंदर कांड से जुड़ें जिससे ज्ञान की वृद्धि होगी तो वह नशे के दल दल से वाहर आयेंगे!
सीमा शिवहरे जिला अध्यक्ष बीजेपी महिला मोर्चा,जब राजनीति से जुड़ी बीजेपी महिला संगठन की जिला अध्यक्ष सीमा शिवहरे की प्रतिक्रिया जानी तो उनका यही कहना है था की हमारी सरकार पुरजोर नशे के खिलाफ खड़ी है लेकिन सभी को आगे आना पड़ेगा और महिलाएं इससे ग्रस्त हैं! हाँ प्रशासन के द्वारा नशे पर कार्यवाही की तो जा रही है लेकिन हम सभी आगे नशे के खिलाफ कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देंगे जिससे और शक्ति से कार्यवाही हो सके!
अनुषा भटनागर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा जानकी सेना संगठन सदस्यों की संख्या करीब 80 हज़ार है!महिला जिलाध्यक्ष अनुशा भटनागर से भी नशे से कैसे निपटा जाए उनकी प्रतिक्रिया भी जानना चाही! धर्म से जुड़ें हमेशा गलत संगत से बचें और हो सके तो परिजनों को बच्चो पर निगरानी की भी आवश्यकता है,धार्मिक स्थलों पर जायें और जानकी देना एक बड़ा परिवार है जो विश्व शान्ति के लिए साप्ताहिक सुन्दकाण्ड करता है ज्यादा से ज्यादा उसमें समय दें जिससे आपकी मनोवर्ती में बदलाव होगा मन में शांति होगी और अच्छे विचार उत्पन्न होंगे आप नशे जैसी खतरनाक चीजों से दूरी बनेगी!
एक टिप्पणी भेजें