गाँव में घुसकर महिला से मारपीट,बैराड़ थाने में आवेदन देकर की शिकायत पति और देवर पर मारपीट का आरोप 5 साल की बच्ची को जबरन ले गए!
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरियाखेड़ी में एक मामला सामने आया है जहाँ महिला पुष्पा सेन ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है उसके पति देवर और अन्य लोग साथ में आये थे जिन्होंने पुष्पा घर में अकेली देख कर मारपीट करदी और पाँच साल की बच्ची को अपने साथ ले गए पुष्पा ने बताया की वह उनके साथ बंदूक भी लेकर आए थे पुष्पा ने पहले भी थाने पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है और पुष्पा का आरोप है दर्शन उसके पति दर्शन का कहना हैं पुष्पा और लल्लू दोनों को मारकर जेल जाऊंगा इब शान्त बैठूँगा! जबकि पुष्पा का कहना हैं वह लाइव आकर जहर खाने का नाटक कर चुका है,और फिर से धमकी दे रहा है। पुष्पा उसके पति और देवर पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की माँग करने बैराड़ थाने पहुँची वहीँ घटना को देखने वाले दिनेश और दो लोगों का कहना हैं उनके सामने मारपीट की गई है उन्होंने बचाने का प्रयास किया लेकिन वो माने नहीं,जबकि पुष्पा लल्लू की घरवाली से बात करती थी,रिस्तेदार होने के नाते,पुष्पा का कहना हैं पुष्पा ने कोतवाली थाने में भी लिखित में भी अपने बयान दिए हैं।।

एक टिप्पणी भेजें