सिंगरौली चैक पोस्ट पर अबैध बसूली का खेलजारी
सिंगरौली-/ मध्य प्रदेश के सिंगरौली चेक पोस्ट पर अवैध वसूली का खेल जारी,वही वाहन चालकों ने बताया की एक गाड़ी से पर चक्कर पर ₹1500 वसूले जाते हैं,हमनें पूरी पड़ताल करना चाही तो वास्तव में वहां अवैध वसूली का खेल बड़े पैमाने पर जारी है हम बात करें मुख्यमंत्री मोहन यादव की तो उन्होंने सत्य निर्देश दे रखे हैं कि किसी भी बैरियर पर अवैध वसूली की अगर कोई खबर आती है तो संबंधित आरटीओ और चेक पोस्ट के प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन यहाँ बड़ा खेल किसी न किसी के संरक्षण में जारी है, विभा उईके जो चैक पोस्ट प्रभारी हैं जब हमने भी उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने भी टाल मटोल कर मामले को शांत करने को चाहा, कुछ वाहन चालक मजबूर हैं कि उनकी गाड़ी पर ₹1500 की पूरी बचत नहीं हो पाती है वह आरटीओ प्रभारी को कहां से दें लगातार मध्य प्रदेश के बैरियरों पर अबैध बसूली का खेल जारी है जब हमने संबंधित परिवहन कमिश्नर से बात करना चाही तो उनका भी कहना स्पष्ट रूप से यह है कि दिखवाते हैं और कार्रवाई करेंगे,अब देखने वाली बात यह कि कब कार्यवाही होगी..?,अगर जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वाहन मा
लिक और गाड़ी चालक जल्द चक्काजाम करेंगे,
लक्ष्मण सिंह रावत की कलम से..✍️

एक टिप्पणी भेजें