शिवपुरी: टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ सड़क पर पहुंचा, वीडियो वायरल
शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व से मंगलवार को एक बाघ जाली फांदकर झांसी रोड पर आ गया। इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो बुधवार को सामने आया, जिसमें बाघ को घसारई के पास सड़क किनारे टहलते देखा गया। बताया जा रहा है कि यह इलाका भारी ट्रैफिक वाला है, जहां से दूध विक्रेता, दोपहिया वाहन चालक और ग्रामीण बड़ी संख्या में गुजरते हैं।
बाघ के खुले में घूमने से इलाके में दहशत फैल गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, टाइगर रिजर्व में जन्मे कुछ युवा बाघ अब अपने लिए नया इलाका खोज रहे हैं। यही वजह है कि वे शहर की सीमाओं के करीब या गांवों के आसपास नजर आने लगे हैं। बाघ के देखे जाने वाला स्थान शहर की सीमा से महज 2-3 किलोमीटर दूर है।
स्थानीय निवासियों की चिंता इस बात को लेकर है कि अगर समय रहते बाघ को वापस जंगल में नहीं भेजा गया, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। वन विभाग ने फिलहाल निगरानी बढ़ा दी है और ट्रैप कैमरों के जरिये बाघ की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब टाइगर रिजर्व से बाघ बाहर निकला हो, लेकिन हाईवे जैसे व्यस्त इलाके में इसका दिखना बेहद गंभीर मामला है। लोगों से अपील की गई है कि बाघ की लोकेशन मिलने पर तुरंत सूचना दें और खुद कोई जोखिम न उठाएं।
एक टिप्पणी भेजें