फिजीकल पुलिस ने 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया
शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार
जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवाहन, अवैध शराब एवं स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन में शनिवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मरघट खाना चौराहे दो बत्ती के पास दो प्लास्टिक की केनों में अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब लिये खड़ा है मुखबिर की सूचना पर से मरघट खाना चोराहने के पास से आरोपी इरसाद पिता हसीन खान उम्र 35 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी के कब्जे से दो प्लास्टिक की नीले रंग की कट्टियों में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर करीब हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रुपये के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 20/25 धारा 34(2) आब. एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
बरामद मालः दो नीले रंग की प्लास्टिक की कट्टियों में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती करीब 6000 रुपये की
इनकी रही भुमिकाः उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, प्र.आर. 798 सत्यवीर सिंह जादौन, प्रआर 331 राजवीर सिंह, आर. 755 पुष्पेन्द्र सिंह रावत, आर. 518 हरिओम यादव, प्र.आर. 486 सुशील जाट, सैनिक 288 रिंकू बाथम
एक टिप्पणी भेजें