जीटी के नाम पर पंचायत सचिव से ठग लिए 16 हज़ार शिकायत अब पुलिस में
कोलारस जीटी मामले में एक और नया मामला सामने आया है, जहां खरई और चंदेनी पंचायत के सचिव रामकृष्ण धाकड़ ने रवि चंदेल को झूठ झांसा देकर 16 000 रुपए की ठगी की है जिसकी शिकायत रवि ने पुलिस में की है आपको बता दे की जीटी कंपनी के नाम से कोलारस से ही करोड़ों की ठगी की है। जिसमें सरकारी कर्मचारी सहित अन्य लोग शामिल हैं तीन लोगों पर मामला दर्ज हो चुका है और जैसे-जैसे नाम आते जा रहे हैं पुलिस के पास पुलिस जांच कर नामों को बढ़ा रही है। 23,10,2025 को जगतपुर में रवि चंदेल ने रामकृष्ण धाकड़ को 16000 कैश दिए जिसमें रवि को करोड़ पति बनाने को बात रामकृष्ण द्वारा कही गई थी अब
रवि कहना हैं अन्य लोगों को और रामकृष्ण द्वारा ठगा गया है ऐसे में रवि अब पुलिस से कर्यवाही की गुहार लगा रहा है।।

एक टिप्पणी भेजें