शिवपुरी में भू-माफिया ने किया कोर्ट के आदेश का उल्लंघन
कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर भू-माफियाओं ने जमीन पर चलाया ट्रैक्टर, उक्त भूमि सर्वे नंबर 1073 और 1074 पर 15,11,2025 रातोर पर जमीन की जुताई की गई है जिसमें कोर्ट के आदेश का उल्लघंन किया गया है। 28 ,2,2024 को विजय कुमार कोली अनुबंध कराया कराया गया था लक्ष्मण सिंह रावत से जिसके ऐवज में 19 लाख की राशि विजय कोली प्राप्त कर चुका है, और भूमि को नेहा भागर्व पत्नी सतीश भार्गव को नाम करा दी,जिसकी शिकायत पुलिस और न्यायालय में की गई थी और सिविल सूट केलिए जारी किया गया था,न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश जारी किया की अंतिम निर्णय तक जमीन पर कोई भी क्रय विक्रय अथवा निजी उपयोग में नहीं लिया जा सकता है,ऐसे में भू-माफिया द्वारा जमीन को जोत दिया जिसकी शिकायत अब पुलिस और न्यायालय में की गई है।

एक टिप्पणी भेजें