फार्म गेट ऐप से अनाज की अवैध तुलाई का आरोप: हम्माल संघ ने कलेक्टर से की शिकायत
शिवपुरी की पिपरसमा अनाज मंडी में फार्म गेट ऐप के माध्यम से फर्जी आईडी से अनाज की अवैध तुलाई का मामला सामने आया है। हम्माल-तुलावटी संघ ने मंडी कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संघ का कहना है कि मंडी के बाहर स्थित फड़ों पर प्रतिदिन लाखों क्विंटल अनाज की तुलाई हो रही है, जिससे न केवल मंडी अधिनियम की धारा 6, 7 और 19 का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि मंडी राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है।
वरिष्ठ हम्माल इब्राहिम खान ने बताया कि इस मुद्दे को पूर्व में मंडी सचिव और एसडीएम के समक्ष उठाया गया था, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। हम्माल संघ ने दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि मंडी का राजस्व सुरक्षित रह सके और श्रमिकों की आजीविका प्रभावित न हो।
एक टिप्पणी भेजें