News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कोलारस में एक ही रात दो जगहों पर आगजनी: एक घर और टेंट हाउस जलकर खाक, कुल 18 लाख का नुकसान

कोलारस में एक ही रात दो जगहों पर आगजनी: एक घर और टेंट हाउस जलकर खाक, कुल 18 लाख का नुकसान

शिवपुरी। कोलारस कस्बे में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं। दोनों ही मामलों में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

पहली घटना: मकान में आग से ढाई लाख नकद व जेवर जले

कोलारस की नई सब्जी मंडी के पास प्रताप कुशवाहा पिता अमर सिंह कुशवाहा के मकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मकान के एक कमरे में रखी नकद राशि करीब 2.5 लाख रुपये, सोने-चांदी के जेवर, कपड़े, अनाज और जरूरी दस्तावेज पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। मकान का एक हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया।

गौरतलब है कि कमरे में एक एलपीजी सिलेंडर भी रखा था, जो आग की लपटों में झुलस गया, लेकिन समय रहते उसमें विस्फोट नहीं हुआ, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। अनुमान के मुताबिक इस आगजनी में लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर तहसीलदार, राजस्व विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

दूसरी घटना: टेंट हाउस में 12 लाख की सामग्री जलकर राख

इसी रात मोहरा रोड स्थित वैष्णवी टेंट हाउस में भी आग भड़क गई। टेंट हाउस संचालक पंचू कुशवाहा रात को दुकान की छत पर सो रहे थे। अचानक छत गर्म होने पर जब नीचे जाकर देखा, तो पूरी दुकान जल रही थी। आग पर काबू पाने से पहले ही दुकान में रखा टेंट और डेकोरेशन का पूरा सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और करीब 2 लाख रुपये नकद जलकर खाक हो गए।
संचालक ने बताया कि इस हादसे में उन्हें 10 से 12 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। दोनों घटनाओं में आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें