प्रभारी मंत्री ने किया शिवपुरी के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण और शहर वासियों की सुनीं समस्याएं
ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं के साथ विशेष भोज किया और छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इसके बाद प्रभारी मंत्री शिवपुरी शहर के विभिन्न वार्डों का औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न बस्तियों में लोगों की समस्याएं सुनी। बुजुर्गों से वृद्धावस्था पेंशन, बच्चों से स्कूल की पढ़ाई, आंगनबाड़ी आदि में व्यवस्था के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान कई बस्तियों में बिजली और पानी की समस्या से भी अवगत कराया। भ्रमण के दौरान उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सईसपुरा कॉलोनी का निरीक्षण किया, जहां 90 वर्षीय वृद्ध छन्नीभाई और सावित्री खटीक से वृद्धावस्था पेंशन के बारे में पूछा। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र लाइट, पानी आदि सुविधाओं के बारे में कॉलोनी वासियों से चर्चा की। दुकानदारों को दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने की समझाइश दी। उन्होंने लोगों से भी कहा कि सभी समय पर बिल जमा करें और अवैध तरीके से विद्युत हीटर ना जलाएं।
प्रभारी मंत्री ने इसके बाद संजय कॉलोनी, वार्ड 32 और वार्ड 34 का औचक निरीक्षण किया। वार्ड वासियों की समस्याएं सुनी। विभिन्न योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली और जहां कहीं बिजली, पानी, साफ सफाई और जल निकासी की समस्या थी मौके पर नगर पालिका और विद्युत विभाग की टीम को निर्देश दिए।
शिवपुरी भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री शिवपुरी शहर में कई परिवारों से मिलने पहुंचे जिनके परिजनों का हाल ही में देहांत हुआ, वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
एक टिप्पणी भेजें