एनवारा गांव में गोलीकांड: खेत में पाइपलाइन बिछाने को लेकर हुए विवाद में युवक को गोली मारी 2 पर 307 का केस दर्ज
शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा गांव में बीती रात गोली कांड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि खेत में पाइप लाइन बिछाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने एक युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर पैर में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र धाकड़ निवासी एनवारा ने बताया कि
रविवार की शाम को अपने खेत में पाइपलाइन बिछा रहा था। इसी बात को लेकर गांव के भुजबल सिंह और सुदामा धाकड़ ने उसकी लाठी डंडों से मारपीट कर दी बाद में उसके पैर में गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। भाई इस संबंध में थाना प्रभारी बदरवास टी रवि चौहान ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें