सर्वजातीय सामूहिक सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
01 मार्च को होगा निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन
निर्धन परिवार के 21 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में
पोहरी:- पोहरी में सोमवार को सिद्दी विनायक सेवा समिति द्वारा बांके विहारी मैरिज गार्डन पर सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा के नेतृत्व में बैठक संपंन्न हुई।
पोहरी में सिद्धिविनायक समिति द्वारा लगातार 10 बर्षो से सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कराया जा रहा है बही इस बर्ष भी समिति द्वारा आगामी 1 मार्च को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएग। जिसे लेकर समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समिति द्वारा विभिन्न क्रियाकलापो को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। समिति द्वारा इस बर्ष भी 21 जोडो का निःशुल्क सामूहिक विवाह करायेगी।जहाँ विवाह सम्मेलन के पंजीयन पूर्ण हो गए है।
बैठक में महेश शर्मा गवालीपुरा,गिर्राज राठी,राकेश रावत, गिर्राज गुप्ता,सरवन कुशवाह,गिर्राज सिंघल,मनोज रावत,राम गोयल,किशन राठी,पवन गुप्ता,पत्रकार अभिषेक शर्मा मौजूद रहें।
एक टिप्पणी भेजें