News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

Video:अज्ञात आरोपी ने टपरिया में लगाई आग दो परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर राख, सरपंच पर शक

Video:अज्ञात आरोपी ने टपरिया में लगाई आग दो परिवारों की गृहस्थी का सामान जलकर राख, सरपंच पर शक




शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ककरा गांव में बीती रात एक आदिवासी महिला की टपरिया में अज्ञात आरोपी ने आग लगा दी। इस आगजनी की घटना में महिला और उसके पड़ोसी की गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। महिला ने गांव के सरपंच पर टपरिया में आग लगाने का संदेह जताया है।


जानकारी के मुताबिक शांति पत्नी मनीराम आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम ककरा ने पोहरी थाना आकर सूचना दी की मेरा व सीमा आदिवासी का घर पास पास में है सीमा आदिवासी की टपरिया में गेट न होने से सीमा आदिवासी मेरी टपरिया में कुछ दिनों के लिये अपना सामान रख गई थी। रविवार को मैं सीमा आदिवासी को घर की देखभाल करने की बोलकर मैं व मेरा पति मनीराम अपनी टपरिया में ताला लगाकर खेत की रखवाली करने कछार में चले गये थे। रात्रि करीबन 09.00 बजे मुझे मेरा देवर बलराम ने फोन करके बताया कि भाभी तुम्हारी टपरिया में आग लगी हुई है। फिर मैं कछार से अपने पति के साथ घर आई मेरी टपरिया पूरी जल चुकी थी टपरिया में रखा सामान लगभग 5 क्विटल गेहू, एक प्लाष्टिक की टंकी, घर गृहस्थी का सामान एंव ओढने बिछाने के कपडे, कागज, राशन कार्ड, पलंग (लकडी का), चांदी के कढे लगभग 300 ग्राम, 20 हजार रूपये नगद मुझे करीबन 60 हजार रुपये का नुकसान हो गया एंव सीमा आदिवासी का 3 क्विटल गेहू, दो पलंग (लकडी के), एक प्लाष्टिक की टंकी, तीन स्टील की टंकी छोटी छोटी, 4 स्टील के घडा (तमेडी), राशन कार्ड, अन्य कागजात, पहने- ओढने, बिछाने के कपडे, दवाई गोली एव अन्य घर गृहस्थी का सामान जल गया। सीमा को करीबन 40 हजार रुपये का नुकसान हो गया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि के समय आकर टपरिया में आग लगा दी है। 

पुलिस ने आगजनी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें