पीएचई विभाग में पदस्थ कर्मचारी कई वर्षों से ले रहा है गरीबी रेखा के राशनकार्ड पर राशन शिकायत के वाद कोई कार्यवाही नहीं मामला कलेक्टर के संज्ञान में।
शिवपुरी के करैरा से मामाल सामने आया है जहाँ गरीबों के हक़ पर सरकारी कर्मचारी द्वारा राशन लिया जा रहा है, इसकी शिकायत डेढ़ माह पूर्व करदी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं, ई शुभम अग्रवाल को लिखित में शिकायत की गई है फिर भी जांच की कहकर मामले को रफादफा करने की फिराक में हैं विभाग, मामला शिवपुरी कलेक्टर के सज्ञान में भी है, करैरा में पीएचई विभाग में पदस्थ कर्मचारी सेवकराम कई दिनों से सरकारी राशन का लाभ ले रहा है फिर हालांकि विभाग द्वारा इसकी जानकारी जिला मुख्यालय पर भेज दी गई है लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ सिर्फ खाली कलम चालई जा रही है,
मुख्य बिंदु:
फर्जीवाड़े का खुलासा: KYC (अपने ग्राहक को जानें) प्रक्रिया से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड और अपात्र लोगों का पता चला है, जिससे कई कार्ड रद्द किए गए हैं.
कार्रवाई: ऐसे सरकारी कर्मचारी और व्यक्ति जो गरीबों के नाम पर राशन उठा रहे थे, उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है और उनके खिलाफ जांच चल रही है.
पारदर्शिता: सरकार का लक्ष्य पारदर्शिता लाना है ताकि सिर्फ जरूरतमंद परिवारों को ही राशन मिले.
योजनाएं: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKY) जैसी योजनाएं गरीबों को खाद्य सुरक्षा देती हैं, लेकिन अपात्र लोग इसका गलत फायदा उठा रहे थे, जिस पर अब कार्रवाई हो रही है.
लेकिन शिवपुरी के करैरा में गरीबो का हक़ पर डाका डाल रहे सेवकराम पर अभी तक विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है?

एक टिप्पणी भेजें