सरकारी नाले पर कर रहा था भू-माफिया अतिक्रमण, नगरपालिका के अतिक्रमण प्रभारी ने जाकर रुकवाया अबैध निर्माण।
शिवपुरी में इस समय भू-माफियाओं का बोल बाला चल रहा है,शिवपुरी के वार्ड नंम्बर 13 में पुराने फायरबिग्रेड ऑफिस के पास में हड्डी पुलिया के पास दुकान बनाने की फिराक में हैं भू-माफिया वर्षो पुराने नाले को ऊपर से ढक कर वहां सामने दुकानें बनाना चाहता है अगर नाले को ढक दिया तो वहाँ का पूरा पानी रोड पर आजायेगा जिससे आने वाले समय में रोड छतिग्रस्त हो जायेगी,वहाँ स्थानीय लोगों के विरोद के बाद अशोक खरे पहुँचे और आननफानन में काम बंद कर वाया काम करने वालों ने बताया कि शिवकुमार शर्मा हैं जो पीडब्ल्यूडी का काम कहकर नाले पर अतिक्रमण करना चाहते हैं बताया जाता है सतीश नागर की सामने प्लाट पड़ा है।

एक टिप्पणी भेजें