जीवन में जीवन में उत्कर्ष के लिए संघर्ष जरूरी है - कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा
शिवपुरी - इस सृष्टि में श्रेष्ठ की प्राप्ति उसी को होगी जिसने कठिन परिस्थितियों का सामना करना स्वीकार किया, झुकना नहीं। अपने संकल्प को इतना मजबूत बनाइये कि हार को भी आपसे हार कर जाना पड़े। जीवन में *उत्कर्ष* के लिये *संघर्ष* जरूरी है। यह बात इंडियन वेटरन्स आर्गेनाजेशन शिवपुरी मप्र के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कोआर्डिनेटर चन्द्र प्रकाश शर्मा ने इन्डियन वेटरन्स आर्गेनाजेशन की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
अध्यक्ष महोदय ने कहा कि सेना देश के लिए काम करती है । प्राणों की आहुति देकर भी देश सुरक्षित रहना चाहिए । देश है , तो हम हैं। देश है, तो रुपए की वैल्यू है । देश है , तो हमारे प्लाट , मकान , परिवार , महिलाएं, बच्चे, हम सब सुरक्षित है।
राजनीतिक दल के नेता क्या बोलते हैं? क्या नहीं बोलते? उस पर सेना कभी ध्यान नहीं देती । सेना सदा देश के लिए समर्पित रहती है। इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन राजनीति से सदा दूर रहती है । हम सबको मिलकर देश के लिए काम करना चाहिए। हम सभी को पूर्व सैनिकों , उनकी विधवाओं , बच्चों , वीर नारियों के लिए कार्य करना चाहिए। जो सैनिक सेवा में है , उनकी हर तरह से हम लोग सहायता करे। सिविल डिफेंस, ब्लड डोनेशन कैंप , प्राकृतिक आपदा के समय कल्याणकारी कार्यों में लगे रहना चाहिए । नेशन फर्स्ट की भावना को , जन-जन तक पहुंचाने का काम पूर्व सैनिकों का है। मान - अपमान से सेना सदा दूर रहती है। सेना सदा लक्ष्य पर ध्यान रखती है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, वेटरन दीनदयाल राठौर , वेटरन कैलाश सिंह जादौन , कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर , वेटरन मनोज कुमार शर्मा ,वेटरन भानु कुशवाहा , वेटरन मनोज दीक्षित ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा , वंश पुरोहित, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा , पिछोर तहसील अध्यक्ष राम प्रकाश केवट , शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी , कैप्टन हिदायतुल्ला खान , वेटरन द्वारिका प्रसाद रावत, वेटरन कैलाश सिंह जादौन, वेटरन अरविंद सिंह भदोरिया, बाल मुकुंद पुरोहित , कैलाश नारायण मुद्गल उपस्थित रहे। संचालन कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर तथा आभार मनोज दीक्षित ने किया।
एक टिप्पणी भेजें