कोलारस की खस्ताहाल सड़क बनी जानलेवा, स्कूटी फिसलने से महिला की दर्दनाक मौत
कोलारस की खस्ताहाल सड़क बनी जानलेवा, स्कूटी फिसलने से महिला की दर्दनाक मौतगड्ढों में तब्दील एबी रोड ने ली एक और जान, प्रशासन की अनदेखी से जनता में रोष
शिवपुरी जिले के कोलारस नगर के मध्य से गुजरने वाली एबी रोड की जर्जर स्थिति ने शुक्रवार को एक और परिवार को गहरा दुःख दे दिया। लुकवासा में पति की दुकान से घर लौट रहीं 38 वर्षीय अंजलि जैन की स्कूटी असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे वे सड़क पर सिर के बल गिर पड़ीं। यह दर्दनाक हादसा कॉलेज रोड और जगतपुर मार्ग के बीच हुआ।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के समय अंजलि के साथ उनका बेटा भी मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया। गिरने के बाद अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें तत्काल कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें शिवपुरी के एक निजी चिकित्सालय में रेफर किया गया। चिकित्सकों की रिपोर्ट में सिर पर गहरी चोट और ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई। तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी।
शनिवार को मृतका का अंतिम संस्कार नगर श्मशान घाट में किया गया। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है और लोगों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से एबी रोड की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का कड़वा परिणाम माना जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें