सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेते घायल हुआ दतिया का सपूत, विधायक ने की परिजनों से भेंट
पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में घायल जवान से वीडियो कॉल पर की बात, मदद का भरोसा
दतिया शिवपुरी। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुई भारी गोलाबारी के दौरान मध्यप्रदेश के दतिया जिले के जवान रवींद्र राजा परमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही शिवपुरी के करैरा क्षेत्र के विधायक रमेश खटीक शुक्रवार को जवान के पैतृक गांव जनौरी पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
विधायक ने घायल जवान से वीडियो कॉल के माध्यम से संवाद कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने रवींद्र की वीरता को सलाम करते हुए कहा, “आपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है, पूरा प्रदेश आपके साहस पर गर्व करता है।”
ग्रामीणों ने जवान की शीघ्र स्वस्थता की कामना करते हुए सामूहिक हवन-पूजन का आयोजन किया। फिलहाल रवींद्र सेना के विशेष चिकित्सालय में उपचाररत हैं।
130 राउंड फायरिंग में पैर में लगी गोली
यह घटना 7 मई को उस समय घटी, जब सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी गोलीबारी की गई। जवाबी कार्रवाई में रवींद्र ने करीब 130 राउंड फायर किए। इसी दौरान एक गोली उनके पैर की मांसपेशियों में जा लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बड़े सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्यूटी पर लौटे बिना छुट्टी लिए
रवींद्र वर्ष 2003 से भारतीय सेना में कार्यरत हैं। हाल ही में वे अवकाश पर घर आए थे, किंतु क्षेत्र में हालात बिगड़ने पर उनकी छुट्टी रद्द कर उन्हें समय से पहले मोर्चे पर तैनात कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि रवींद्र के बड़े भाई भी सेना में सेवा दे चुके हैं। वे एक सामान्य ग्रामीण परिवार से हैं और पत्नी व दो बच्चों के साथ जनौरी गांव में निवास करते हैं।
एक टिप्पणी भेजें