1500 बीघा जमीन के कथित घोटाले में फंसे अफसर: एसडीएम का ट्रांसफर, और भी होंगे बेनकाब!
शिवपुरी। ज़िले में विवादित 1500 बीघा जमीन के नामांतरण के खेल ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। NEWS इंडिया NEWS 24×7 ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया, जिसमें बताया गया कि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन की दिल्ली में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद इस प्रकरण ने नया मोड़ ले लिया। पहली कार्रवाई के तौर पर एसडीएम उमेश कौरव का ट्रांसफर कर दिया गया है और उनकी जगह अनुपम शुक्ला को नया एसडीएम नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह जमीन सुरवाया क्षेत्र में स्थित है, जो पूर्व में आंग्रे के नाम पर दर्ज थी। जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था, लेकिन हाल ही में इस पर भोपाल की एक बड़ी फर्म की नजर पड़ी। बताया जा रहा है कि 20 लाख रुपए प्रति बीघा की दर से कुल 1500 बीघा जमीन का नामांतरण भारी लेन-देन के साथ कर दिया गया। एसडीएम कौरव पर आरोप है कि उन्होंने यह कार्य एक वरिष्ठ अधिकारी की मिलीभगत से किया।
विधायक जैन को जब इस सौदे से संबंधित दस्तावेज हाथ लगे, तो उन्होंने सीधे सिंधिया से शिकायत की। इसी का नतीजा है कि बीती रात कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर एसडीएम को हटाने की कार्रवाई की।
विधायक का कहना है, "ट्रांसफर कोई सजा नहीं है। मैं इस पूरे मामले को भोपाल तक लेकर जाऊंगा और एसडीएम के कार्यकाल में किए गए जमीन संबंधी फैसलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा।
एक टिप्पणी भेजें