अफवाहों पर लगाम लगाने प्रशासन सतर्क: पूर्व सैनिकों, छात्रों और अधिकारियों के साथ हुई विशेष बैठक
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। शुक्रवार को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व सैनिकों, एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना कंट्रोल रूम (7049101055) पर दें। कलेक्टर ने सभी से टीम भावना से सहयोग करते हुए साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
एक टिप्पणी भेजें