कोलारस: खेतों में नरवाई की आग ने मचाई अफरा-तफरी, 3 घंटे में पाया काबू
शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र में मंगलवार रात खेतों में लगी आग से हड़कंप मच गया। यह घटना कोलारस रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित खेतों में हुई, जहां रात करीब 10 बजे नरवाई में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए।
फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई, जिसके बाद नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से इस आगजनी में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा।
हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रशासन और कृषि विभाग लगातार नरवाई जलाने को लेकर किसानों को चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर आग समय पर नहीं बुझाई जाती तो यह रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच सकती थी।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मुस्तैदी से एक बड़ी अनहोनी टल गई। घटना के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। इस तरह की घटनाएं जहां पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हैं, वहीं किसानों की फसलों को भी खतरे में डालती हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर सख्ती से रोक कैसे लगाएगा।
एक टिप्पणी भेजें