आदिवासी परिवारों से लूट-छेड़छाड़ का मुख्य आरोपी जंगल से गिरफ्तार, देसी कट्टा व जेवर बरामद
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल को आदिवासी परिवारों के साथ हुई लूटपाट और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मुलायम उर्फ सड्डे यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जमोनिया जंगल से पकड़ा गया।
आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। उसके पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और लूट के दौरान छीने गए जेवरात (पायजेब, पौचे, करधौनी, चेन) बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने पोहरी के परीच्छा अहीर गांव में की गई लूट की घटना भी कबूल की है।
घटना में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें से चार को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी महेंद्र यादव अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें