शिवपुरी में रिश्तों का कत्ल: बहन से संबंधों की रंजिश में दोस्तों ने ही की युवक की हत्या
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर के जवाहर कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने खुलासा किया है कि हत्या उसके दो दोस्तों ने की, जिन्होंने पहले उसे बियर पिलाई और फिर चाकुओं से गोदकर और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी जान ले ली। बाद में शव को जलाने का प्रयास किया गया ताकि पहचान न हो सके।
मृतक की पहचान राहुल चौधरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से निर्माण श्रमिक था। उसके दोस्त रविंद्र उर्फ बिट्टू परिहार और योगेंद्र उर्फ छोटू जोशी ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। कारण बताया जा रहा है कि राहुल के पड़ोस में रहने वाली एक महिला से उसके संबंध थे, जिसे बिट्टू अपनी मुंहबोली बहन मानता था।
हत्या की रात राहुल को बहाने से पावर हाउस मैदान में ले जाया गया, जहां पहले उसे चार बियर की कैन पिलाई गई, फिर चाकू और पत्थर से मारकर हत्या की गई। बाद में शव को सुजवाया गांव के पास ले जाकर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की गई।
दोनों आरोपी वारदात के बाद एक शादी समारोह में शामिल होकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में उपयोग की गई कार, चाकू, मोबाइल के टुकड़े और अन्य सबूत बरामद कर लिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें