जंगली हमले में 30 भेड़ों की मौत, 8 घायल: नरवर के ठाठी गांव में तेंदुए के हमले की आशंका
वन विभाग द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में इस हमले के पीछे तेंदुए के शामिल होने की आशंका जताई गई है। घटना के समय पीड़ित सतनवाड़ा में एक विवाह समारोह में गए हुए थे। सूचना मिलते ही वन विभाग और पशु चिकित्सा दल मौके पर पहुंचा और उपचार कार्य आरंभ किया।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर सतीश मौर्य ने बताया कि घटनास्थल से प्राप्त पगमार्क और अन्य साक्ष्य जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। मृत भेड़ों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा एवं मुआवजा देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
यह पिछले 14 दिनों में क्षेत्र में हुई दूसरी बड़ी घटना है। पूर्व में डिगवास गांव में 47 भैंसों को जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया था। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें