सड़क किनारे रोकी कार बनी हादसे की वजह, छह लोग घायल
शिवपुरी जिले के कोलारस बायपास पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक लोडिंग वाहन सड़क किनारे खड़ी कार से जा भिड़ा। हादसे में छह लोग घायल हो गए जबकि लोडिंग वाहन पलट गया। यह घटना दोपहर को जाट होटल के पास हुई।
घायल इकबाल ने बताया कि वे सभी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के निवासी हैं और नासिक की ओर कबाड़ बीनने जा रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर कार से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडिंग वाहन भी पलट गया और उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए।
उधर कार मालिक चेतन रघुवंशी, जो कोलारस के रिजोदा गांव के निवासी हैं, उन्होंने बताया कि परिजन का फोन आने पर उन्होंने हाईवे किनारे कार रोकी थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार लोडिंग वाहन आकर टकरा गया। चेतन को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कोलारस पुलिस ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और पलटे हुए वाहन को हटवाया। मामले की जांच की जा रही है कि वाहन कैसे बेकाबू हुआ और जिम्मेदार कौन है।
एक टिप्पणी भेजें