कूनो से भटके पांच चीते पहुंचे तानपुर गांव, ग्रामीणों में दहशत
कूनो नेशनल पार्क से निकले पांच चीतों का झुंड गुरुवार सुबह शिवपुरी जिले के तानपुर गांव तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने खेतों में घूमते इन चीतों का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
तानपुर के निवासी रवि रावत ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे उन्होंने खेत में चीतों को देखा। देखते ही देखते गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया, जिसने तत्काल टीम भेजकर इलाके को खाली कराया और चीतों की निगरानी शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चीते बाद में पिपरसमा की ओर बढ़ते देखे गए। वन विभाग की टीम लगातार उनका पीछा कर रही है। इससे पहले यह झुंड पोहरी के पास भी देखा गया था।
हालांकि वन विभाग के अधिकारी इस पूरे घटनाक्रम पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए। सीसीएफ उत्तम शर्मा ने मीडिया से कहा, "मैं इस मामले में कुछ भी नहीं कहूंगा।" इससे लोगों में चिंता और अधिक बढ़ गई है कि क्या वन विभाग इस स्थिति को काबू में कर पाएगा।
एक टिप्पणी भेजें